Accessibility Statement
Accessibility Statement Hindi
अभिगम्यता कथन
हम राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण की वेबसाइट को सभी उपयोगकर्ताओं को सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वे किसी भी डिवाइस, टैक्नोलॉजी अथवा क्षमता का प्रयोग करते हों। इस वेबसाइट तक अधिकतम पहुंच और प्रयोज्यता को इसके उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए इसे एक नाम देकर तैयार किया गया है, ताकि वेबसाइट को कई तरह की डिवाइसों जैसे कि डेस्कटॉप/लैपलॉप, कम्प्यूटर्स, वेबयुक्त मोबाइल डिवाइसेज, वेप फोन, पीडीएस आदि के जरिए भी देखा जा सके। हमने यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट पर दी गई सभी तरह की जानकारी दिव्यांग लोगों को आसानी से उपलब्ध हो। उदाहरण के तौर पर आंखों की दृष्टि से दिव्यांग यूजर इस वेबसाइट का उपयोग सहायक प्रौद्योगिकियों जैसे कि स्क्रीन रीडर्स और स्क्रीन मेग्नीफायर्स का प्रयोग करके कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे मानकों का अनुपालन करना तथा प्रयोज्यता और यूनिवर्सल डिजाइन का अनुसरण करना भी है जिससे इस वेबसाइट के सभी उपयोगकर्ताओं को मदद मिल सके। इस वेबसाइट को भारत सरकार की वेबसाइटों से संबंधित दिशा-निदेशों को पूरा करने के लिए एचटीएमएल 4.01 ट्रांजिशनल का उपयोग करके तैयार किया गया है और यह विश्वव्यापी कंसोर्टियम (डब्ल्यूथ्रीसी) द्वारा निर्धारित वेब विषय-वस्तु सुलभता दिशा-निदेशों (डब्ल्यूसीएजी) 2.0 के लेवल एए का अनुपालन भी करती है। सूचना का कुछ भाग लिंक्स के जरिए बाहरी वेबसाइटों को भी उपलब्ध कराया जाता है। बाहरी वेबसाइटों का रख-रखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है जो कि इन साइटों को उपलबध कराने के लिए उत्तरदायी हैं। राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण अपनी वेबसाइट को दिव्यांग व्यक्तियों को सुलभ कराने के लिए कार्य कर रहा है तथापि, वर्तमान में वेबसाइट के कुछ पृष्ठ उपलब्ध नहीं हैं। |